मुख्य मार्ग के यातायात को सुचारू करने में जुटी पुलिस

0
546

हरिद्वार,  चन्द्राचार्य चैक मार्ग की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने क लिए यातायात पुलिसकर्मी लगातार भरसक प्रयास कर रहे हैं | आये दिन चन्द्राचार्य चैक रानीपुर मार्ग, भगत सिंह चैक सिटी हाॅस्पिटल मार्ग पर जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिसकर्मी नित्त नये यातायात प्लान लागू कर जाम से राहत दिलाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्य मार्ग पर आस पास के काॅलोनियों से निकलने वाले छोटे मार्गों पर यातायात पुलिसकर्मीयों द्वारा बैरिगेट्स रस्सी बांधकर जाम से राहत दिलाने के प्रयास तो किये जाते हैं लेकिन इस प्लान से वाहनों के जाम से राहत नहीं मिल पाती है। क्योंकि आस पास काॅलोनी के लोग नगर के छोटे मार्गो का इस्तेमाल छोटे वाहनों को लाने ले जाने के लिए करते हैं लेकिन यातायात पुलिसकर्मी मुख्यमार्ग पर बैरिगेट्स लगाकर गली के छोटे मार्गो को बंद कर यातायात को सुचारू करने के प्रयास तो करते हैं लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हो पाता है जिसके चलते रानीपुर मुख्य मार्ग पर वाहनों के काफिले लग जाते हैं और ज्यादा जाम लग जाता है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि मुख्य मार्ग के पास से निकलने वाले छोटे मार्गो को बंद नहीं करना चाहिये क्योंकि दुपहिया वाहन चालक इन मार्गो का इस्तेमाल अधिक करते हैं जिससे मुख्य मार्ग की दिक्कतें और ज्यादा बढ़ जाती हैं। शुक्रवार को भी यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा छोटे मार्गो पर पुलिस बैरिगेट्स लगाकर बंद तो किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई जिसके चलते शनिवार को छोटे काॅलोनियों के निकलने वाले मार्गो से पुलिस बैरिगेट्स को हटाया गया। उसके बाद ही मुख्य मार्ग के जाम से राहत मिल सकी।

चन्द्राचार्य चौक व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक का कहना है कि, “मुख्य मार्ग की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए काॅलोनियों से निकलने वाले छोटे मार्गो को बंद ना किया जाये, क्योंकि काॅलोनीवासी इन संकरी सड़कों का ही इस्तेमाल वाहन लाने ले जाने के लिए करते हैं।”