तीर्थ नगरी में यातायात नियमों को दिखाया जा रहा ठेंगा

0
612

ऋषिकेश। आये दिन सड़क हादसों में हो रही युवाओं की मौत के बावजूद तीर्थ नगरी ऋषिकेश में यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरुकता का अभाव देखने को मिल रहा है।

यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने में युवाओं के साथ-साथ स्कूलों मे पढ़ने वाले किशोर अधिकांशतः शामिल हैं, जो कि ट्रैफिक सेंस की कमी के चलते न सिर्फ अपनी बल्कि लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। उधर नगर में यातायात सेंस की कमी के चलते सड़क हादसों के ग्राफ को लेकर मैती संस्था ने जागरुकता अभियान चलाने की बात कही है।
नगर की प्रमुख समाज सेविका कुसुम जोशी का कहना है कि बिना जागरुकता के सड़क हादसों को रोका जाना मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज रफ्तार और अनियंत्रण के कारण होती हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन भी एक बड़ा कारण है। यातायात के निर्देशों का पालन करने से खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे भी। जल्द ही शहर में यातायात नियमों को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जायेगा।