आमिर की नई फिल्म ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ का ट्रेलर लांच

0
853
secret superstar

आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी की नई फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार का नया ट्रेलर आज मुंबई में आयोजित एक समारोह में लांच कर दिया गया। इससे पहले आज सुबह ही फिल्म का एक और नया पोस्टर जारी किया गया। दो दिनों पहले भी इस फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया था। मुंबई के एक सिनेमाघर में हुए ट्रेलर लांच समारोह में आमिर खान और उनकी पत्नी सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। आमिर खान खुद इस फिल्म में म्यूजिक मास्टर एक मेहमान भूमिका कर रहे हैं, जबकि दंगल में उनकी बेटी का रोल करने वाली कश्मीरी कलाकार जायरा वसीम इस फिल्म में एक ऐसी लड़की का रोल निभा रही हैं, जो गायिका के तौर पर अपनी आवाज दुनिया तक पंहुचाना चाहती है, लेकिन मुस्लिम परिवार से होने के कारण परिवार से उन पर गाने की पाबंदी लगा दी जाती है।
इसके बाद इंटरनेट के रास्ते उस बच्ची के सपने साकार होते हैं। आमिर खान के सहायक रहे अवदित चंदन इस फिल्म के निर्देशक हैं और फिल्म इस साल दीवाली के मौके पर 17 नवंबर को रिलीज होगी। इससे पहले इसकी पहली रिलीज डेट 4 अगस्त घोषित की गई थी, लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ा दिया गया। दीवाली पर इसका मुकाबला रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म गोलमाल की चौथी कड़ी से होगा।