फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ का ट्रेलर लांच

0
717

विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ का ट्रेलर आज लांच कर दिया गया। ये फिल्म आगामी 17 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। कल ही इस फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया गया था। सेंसर बोर्ड से ये फिल्म यू सार्टिफिकेट के साथ पास हो चुकी है।

इस फिल्म में विद्या बालन एक ऐसी रेडियो जाकी (आरजे) के रोल में हैं, जो अपनी आवाज के साथ लोगों से मस्ती करना पसंद करती है। मानव कौल इस फिल्म में विद्या के जोड़ीदार हैं। आरजे मलिश्का और नेहा धूपिया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। सुरेश त्रिवेणी इस फिल्म के निर्देशक हैं, जिनकी ये पहली फिल्म है।

टी सीरिज के साथ तनुज गर्ग, अतुल कासबेकर ने इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म में श्रीदेवी के मि. इंडिया के गाने हवाहवाई की नया रिमिक्स वर्शन भी है, जिसे श्रीदेवी को ट्रिब्यूट कहा जा रहा है।