आज से उज्जैनी चालू, 15 को आएंगी जनता

0
933

देहरादून। कोहरे के कारण राजधानी दून से चलने वाली जनता और उज्जैनी दोनों ट्रेनों को रेलवे ने दिसम्बर में निरस्त कर दिया था जो अब सुचारू हो गई है। वहीं हरिद्वार से चल रही इंदौर एक्सप्रेस अब देहरादून से चलेगी। ट्रेनों के परिचालन फिर से बहाल होने से यात्रियों को राहत मिलेगा।

स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष दिसम्बर माह में देहरादून से प्रतिदिन वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस वाराणसी से बुधवार को चालू हो गई है जो 15 फरवरी को दून पहुंचेगी। वहीं देहरादून से सप्ताह में दो दिन चलने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस बुधवार को दून से रवाना किया। यह यह दोनों ट्रेने अपने पूर्ववतस से रवाना होगी। वहीं देहरादून से चलने वाली इंदौर एक्सप्रेस को हरिद्वार से चलाया जा रहा था जो अब 15 फरवरी से देहरादून से रवाना होगी। ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को आवागमन में राहत मिलेगा।