देहरादून से जाने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

0
920
सोमवार से देहरदून से बाहर जाने वाले दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। उत्तर रेलवे के दिल्ली-मेरठ-सहारनपुर रेल मार्ग पर मेरठ और दौराला स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने से दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है।
इंटरलॉकिंग के चलते या तो ट्रेनें निरस्त की गई या उनका रूट बदल लिया गया है। जिन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है उसमें दून-बांद्रा टर्मिनल, कोच्चिवेली एक्सप्रेस, दून-इंदौर, उज्जैनी ट्रेनें शामिल हैं।
देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनल-देहरादून एक्सप्रेस 2 से 14 जुलाई तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 19020 देहरादून-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस का संचालन चार से 16 जुलाई तक बंद रहेगा।