हावड़ा दून साढ़े दस घंटे पहुंची लेट, लिंक, दून-हावड़ा रीशेडयूल

0
617

देहरादून। राजधानी देहरादून से लंबी दूरी की गई गाड़ियां अपने तय समय से शुक्रवार को साढे दस घंटे लेट पहुंची। इस कारण दून-हावड़ा व काठगोदाम एक्सप्रेस को रीशेडयूल किया गया। इससे यात्रियों व उसके परिजनों का परेशानी उठानी पड़ी।

स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हावड़ा से चलकर देहरादून आने वाली दून-हावड़ा एक्सप्रेस अपने तय समय 7:35 से साढ़े दस घंटे की देरी से पहुंची, जिस कारण दून हावड़ा एक्सप्रेस को रीशेडयूल किया गया है। अब यह ट्रेन रात्री आठ बजे के बदले देर रात्री 23:10 मिनट पर रवाना होगी। वहीं, इलाहाबाद से चलकर देहरादून आने वाली लिंक एक्सप्रेस अपने तय समय से आठ देरी लेट होने से 10:55 के स्थान पर देर रात्री एक बजे दून गाठगोदाम चलेगी, जबकि वारणासी प्रतिदिन चलने वाली जनता एक्सप्रेस एक घंटे देरी से आई तो, वहीं नई दिल्ली से देहरादून चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 50 मिनट लेट आई। दिल्ली-रोहिला सराय से चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस 30 मिनट विलंब रही, जबकि उज्जैनी सहित अन्य बाकी गाड़ियां समय से दून पहुंची।
करतार सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रेक पर निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेने तय समय से लेट पहुंची। इस कारण देहरादून से दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जबकि अन्य गाड़ियां समय से रवाना किया जा रहा है।