हावड़ा दून पांच घंटे पहुंची लेट, राप्ती रिशेड्यूल

0
743

देहरादून। राजधनी देहरादून से आने वाली लंबी दूरी की गई गाड़ियां शनिवार को अपने निर्धारित समय से घंटों लेट पहुंची। जिस कारण देहरादून मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस को रिशेडयूल किया है।

शनिवार को हावड़ा से चलकर देहरादून आने वाली हावड़ा दून एक्सप्रेस अपने तय समय 7:35 मिनट से पांच घंटे विलंब पहुंची। जबकि मदुरई देहरादून चेन्नई एक्सप्रेस व इलाहाबाद लिंक एक्स्रपेस दो—दो की देरी से आई। गोरखपुर देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस चार घंटे लेट आई।
स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर चल रहे निर्माण कार्य व कोहरे के कारण ट्रनें विलंब से दून आ रही है। जिस कारण देहरादून मुजफ्फरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस को रिशेडयूल किया गया है जो अब 20:30 मिनट पर रवाना होगी। बाकि अन्य गाड़ियों को समय से रवाना किया जा रहा है।