दून हावड़ा सहित तीन ट्रेनें रिशेड्यूल

0
675

देहरादून, मैदानी इलकों में पड़ रहे घने कोहरे व रेल पटरी के मरम्मत के कार्य चलते रेल यातायात पर बुरा असर पर पड़ रहा है। जिस कारण राजधानी दून आने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब पहुंच रही हैं। जिसके चलते दून से खुलने वाली तीन गाड़ियों को रिशेड्यूल किया गया, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर के मुताबिक, “मैदानी इलाकों में घना कोहरा पड़ने के कारण लंबी दूरी की कई गाड़ियां अपने तय समय से विलंब चल रही हैं। इस कारण देहरादून से दून हावड़ा और दून काठगोदाम और राप्ती गंगा को रिशेड्यूल किया गया है। “

उन्होंने बताया कि, “हावड़ा से देहरादून आने वली हावड़ा दून एक्सप्रेस 13 घंटे लेट आई है जो अब एक बजे रवाना होगी। वहीं, मुज्जफरपुर-देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस 12 घंटा तो वहीं इलहाबाद-देहरादून लिंक एक्सप्रेस 9:30 बजे की देरी पर आई। इस कारण दून काठगोदाम एक्सप्रेस ढाई बजे रात्री का रवाना होगी। मुज्जफररपुर-देहरारदून राप्ती गंगा एक्सप्रेस 12 घंटे विलंब चल रही है। जिसे यहां से साढ़े चार बजे रवाना किया जाएगा। इसी क्रम में काठगोदाम से दून आने वाली काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस अपने तय समय से 2:30 मिनट देरी से आई। जबकि नई दिल्ली से देहरादून आने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से पहुंची। “

वहीं दिल्ली सराय से चलकर देहरादून चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस 1:30 मिनट की लेट आई। अमृतसर देहरादून लाहौरी एक्सप्रेस और बांद्रा देहरादून एक्सप्रेस अपने तय समय से एक-एक घंटे की देरी पहुंची। नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपने तय समय से एक घंटे की देरी से दून पहुंची। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि, “यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से सावधानी बरती जा रही है। अन्य गाड़ियां देहरादून से समय से रवाना किया जा रहा है।”