एक महीने तक दून नहीं आ सकेंगे ट्रेन से

    0
    766
    रेल मंडल से गुजरने वाली आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें 36 दिनों तक देहरादून नहीं आएंगी। देहरादून स्टेशन पर 17 अप्रैल से 22 मई तक वासेबल एप्रिन का काम चलेगा। इसके चलते ट्रेनें शताब्दी और लिंक एक्सप्रेस सहित आठ जोड़ी ट्रेनें हरिद्वार तक ही आएंगी । काम पूरा होने के बाद ट्रेनें पूर्व की तरह देहरादून तक आ सकेंगी।17 अप्रैल से देहरादून स्टेशन पर वासेबल एप्रिन का काम शुरू होने वाला है। काम बाइस मई तक चलेगा। इस दौरान प्लेटफार्म प्रभावित रहेगा। वासेबल एप्रिन वाले प्लेटफार्म पर ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। इसके चलते आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें 17 अप्रैल से 22 मई के बीच देहरादून तक नहीं आएंगी। इन ट्रेनों को हरिद्वार तक ही चलाया जाएगा। प्रभावित रहने वाली ट्रेनों में देहरादून दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और लिंक एक्सप्रेस प्रमुख हैं
    ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
    इलाहाबाद-देहारादून लिंक एक्सप्रेस
    देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस
    देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस
    देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस
    देहरादून-कुचीबेली एक्सप्रेस
    नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी
    देहरादून-मदूरई एक्सप्रेस
    देहरादून-ओखा एक्सप्रेस
    वहीं रेल विभाग के इस कदम से राज्य के पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग खासे परेशान है। चारघाम यात्रा शुरू होने को हैं और ऐसे में गंगोत्री, यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करने पड़ सकता है। उत्तराखंड होटल असोसियेशन के अध्यक्ष सनी साहनी का कहना है कि “रेल विभाग को ये काम जुलाी अगस्त के महीने में करना चाहिये था जिससे पर्यटकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़ता। इस कदम से न सिर्फ चारधाम यात्रा बल्कि मसूरी, धनौलटी, चकराता आने वाले पर्यटकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा”
    बहरहाल इतना तो तय है कि रेल विभाग के इस कदम से सड़क यातायात पर ज्यादा दबाव रहेगा।