यात्रियों को मिलेगी स्वच्छ बस, बसों में लगाया जा रहा कूड़ेदान

0
907

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम अब यात्रियों को साफ-सुथरे बसों में यात्रा कराने को ठान लिया है। बसों को साफ-सुथरा रखने के लिए परिवहन निगम द्वारा बसों में कूड़ेदान रखने का काम भी शुरू हो गया है। अब यात्रियों को मूंगफली के छिलके, बिस्कुट, नमकीन आदि के खाली पैकेट फेंकने के लिए जगह की तलाश नहीं करनी पड़गी। अगले लगभग 15 दिनों में उत्तराखंड परिवहन निगम के सभी बसों में कूड़ेदान रखे मिलेंगे।
बता दें कि वर्ष 2016 में देहरादून में राजपुर रोड पर रहने वाले एक युवक अमर बहादुर मौर्य ने बसों में यात्रियों द्वारा गंदगी न फैलाई जाए तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में यात्रा के दौरान यात्रियों द्वारा मूंगफली के छिलके, बिस्कुट, नमकीन आदि के खाली पैकेट आदि फेंकने से होने वाली गंदगी का हवाला दिया था। श्री मौर्य ने प्रधानमंत्री से अपील की थी कि वह परिवहन निगम को निर्देशित करें कि सभी यात्री बसों में कूड़ेदान की व्यवस्था हो, ताकि यात्री खाली पानी की बोतलें, पैकेट आदि उसमें डाल सकें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया था कि नई बसों में विशेष रूप से कूडेदान लगवाए जाने चाहिए।
श्री मौर्य के इस पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश के परिवहन सचिव को निर्देश दिया था कि सभी यात्री बसों में चालक की सीट के पास प्लास्टिक अथवा जूट के बने कूड़ेदान लगाए जाएं। वातानुकूलित और वाॅल्वो बसों का परिचालक हर यात्री के पास जाकर उससे मुंगफली के छिलके, बिस्कुट आदि के खाली पैकेट अथवा पानी की खाली बोतलें संग्रहित करने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए थे कि जब भी नई बसों की खरीद की जाए तो उसमें स्थाई रूप से कूड़ेदान बनवायें जाएं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने अमर बहादुर मौर्य को अलग से पत्र लिखकर इस तरह का श्रेष्ठ सुझाव भेजे जाने की सराहना भी की थी। लम्बा समय बीत जाने के बाद अब उत्तराखंड परिवहन निगम ने इस ओर ध्यान दिया है। निगम की बसों में जल्द हीे कूड़ेदान रखे मिलेेंगे। यात्रियों को साफ-सुथरे बस यात्रा के लिए मिलेंगे।
उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक, संचालन दीपक जैन ने बताया कि निगम की वोल्वो बसों में कूड़ेदान की व्यवस्था कर दी गई है और अन्य साधारण बसों में अगले 15 दिनों में कूड़ेदान रखावा दिया जाएगा।