देवप्रयाग से ऋषिकेश जा रहा ट्रक नदी में गिरा, तीन की मौत दो घायल

0
898

देवप्रयाग से ऋषिकेश जा रहा ट्रक UA 09-6016 व्यासी के समीप सड़क से नीचे लगभग 100 मी0 नदी में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिसमे चालक सहित 5 लोग सवार थे। मौके पर 3 मृतक, 2 घायल, घायल ऋषिकेश रेफर। मौके पर पुलिस टीम, खोज बचाव टीम, तहसीलदार पावकीदेवी। खोज बचाव कार्य जारी।