अनियंत्रित ट्रक ने चार को रोंदा एक की मौत, पुरी रात हंगामा

0
690
काशीपुर के महुआखेड़ागंज स्थित बिजली घर के पास ट्रक ने स्कूटी और बुलेट सवार चार युवकों को टक्कर मार दी, इससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाकि गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन् फानन में ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया ग्रामीणों ने महुआखेड़ा चौक पर ट्रक समेत अन्य दो और ट्रकों को रोक कर तोड़फोड़ की व आग लगाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने चालक की पिटाई भी कर दी, ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर जाम लगा कर हंगामा काटा,सूचना पर महुआखेड़ा गंज चौक पर पहुँची पुलिस ने भीड को तीतर बितर करने के लिए लाठियां भी भांजी।
hungama
दरअसल काशीपुर के महुआखेड़ागंज के निवासी अंकित एक डॉक्टर के यहाँ कम्पाउण्डर है। शाम डॉक्टर की पत्नी को स्कूटी से ग्राम खड़कपुर देवीपुरा छोड़ने गया था, लौटते समय उसके गाँव के ही दोस्त 18 वर्षीय अनिकेत व् मनीष मिल गए उसने दोनों को स्कूटी से बिठा कर महुआखेड़ागंज चौक की तरफ चला तो अहरपूरा स्थित बिजली घर के पास सामने से आ रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही बुलेट सवार से बचने पर स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक के सामने पलट गई जिससे अनिकेत का सर पहिए के नीचे आ गया, अनिकेत की मौके पर मौत हो गयी जबकि अंकित व मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए।
गुस्साए ग्रामीणों ने महुआखेड़ा गंज में ट्रक पर तोड़ पर फोड़ की पीछे से आ रहे ट्रक पर भी पथराव किया तथा आग लगाने का प्रयास किया। सूचना पर कोतवाली व आईटीआई पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ा। लोग इस बात पर अड़ गए की जब तक लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबन व् ट्रक चालक को ग्रामीणों के सुपुर्द नही किया जाता तब तक जाम नहीं खोला जाएगा। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद व् क्षेत्राधिकारी राजेश भट्ट ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। अनिकेत दो भाइयों में सबसे छोटा था, बाद में सुबह तड़के तीन बजे एसडीएम, एएसपी और सीओ ने बमुश्किल मृतक अनिकेत के परिजनों को समझाबुझाकर शव को कब्जे में लेकर जाम खुलवाया।