ढ़ाई हजार स्कूली बच्चों को दिखाई बाल फिल्म

0
586

बाल फिल्म कार्यक्रम के तीसरे दिन बुधवार हाॅल सिलवर सिटी, पीवीआर सिनेमा, बिग सिनेमा, मूवी लांउग सिनेमा, मुक्ता सिनेमा, गिल्ट्ज सिनेमा तथा रामा पैलेस ऋषिकेश में लगभग 2500 स्कूली बच्चों को अलग-अलग बाल फिल्में दिखाई गयी ।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केन्द्र सरकार की स्वायत संस्था ‘‘बाल चित्र समिति’’ द्वारा बच्चों को मनोरंजन के साथ ही भविष्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक फिल्म बोनांजा का आयोजन किया जा रहा है। सिनेमाघरों में प्रतिदिन सुबह के शो में बाल फिल्म दिखाई जा रही है।
फिल्म बोनांजा में लगी शर्त,लुक्का छुप्पी, द गोल पप्पू की पगडंडी, आसमान से गिरा, हैप्पी मदर डे’ फिल्म दिखाई जा रही हैं।