तेजाब फेंकने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

0
639

एक सप्ताह पूर्व लिब्बरहेड़ी गांव में ई-रिक्शा में बैठकर खेत पर जा रहे गांव के रजत, सोहन लाल व शिवांश पर अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने तेजाब फेंककर घायल करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सोमवार को कोतवाली पर आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात मणीकांत मिश्रा ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि तेजाब डालने से घायल हुए रजत का गांव की युवती नीतू पुत्री स्वर्गीय पवन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नीतू रजत से पीछा छुड़ाना चाहती थी, कांवड़ मेला के दौरान नीतू के संपर्क में मंगलौर के मोहल्ला किला निवासी शावेज आलम पुत्र खुर्शीद आया।

एसपी देहात के अनुसार नीतू ने शावेज को अपने प्रेम जाल में फंसाकर रजत पर तेजाब डालने की योजना बनाई। इसके बाद शावेज ने अपने दोस्त अजीम को साथ लेकर रजत अौर उसके दो अन्य साथियों पर तेजाब फेंकने की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को मंगलौर रोडवेज बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया है, एसपी देहात ने बताया फरार आरोपी नीतू की तलाश जारी है।