एटीएम कार्ड से कैश उड़ाने वाले दो शातिर गिरफ्तार

0
533

रुड़की। झबरेड़ा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में एटीएम हैंग कर और एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

रविवार को एसपी देहात मणिकांत मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रवि पुत्र चन्द्र निवासी ग्राम मनोहरपुर थाना सदर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और श्रवण कुमार पुत्र तेलू ग्राम आलमगीरपुर थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश शामिल हैं। गत 23 दिसंबर को अरविंद पुत्र चेतराम निवासी ग्राम नूरखेड़ी थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी पनियाला रोड शिवपुरम थाना कोतवाली गंग नहर रुड़की जिला हरिद्वार कस्बा झबरेड़ा पीएनबी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने आया था। उसका एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करके इन आरोपियों ने अरविंद के खाते से छह हजार रुपये निकाल लिए थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों से अरविंद का बदला हुआ एटीएम कार्ड व खाते से निकाली गई धनराशि 6000 रुपये तथा विभिन्न बैंकों के 11 अन्य एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि सरसावा, चरथावल, कुरुक्षेत्र पहुवा, सहारनपुर, तथा हरिद्वार जिले सहित आदि क्षेत्रों में एटीएम कार्ड बदलकर वे धोखाधड़ी करके खाते से पैसे निकालते थे। इससे पहले भी दोनों जेल जा चुके हैं। पुलिस आरोपियों के आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।