हॉस्टल में करते थे शराब और चरस सप्लाई, दो गिरफ्तार

0
616

देहरादून, थाना प्रेमनगर और थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से शराब और चरस बरामद हुई है। आरोपी कालेज के लड़कों को उनके कमरे, हॉस्टल और कॉलेज में शराब और चरस सप्लाई करते थे।

नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार की रात चौकी झाझरा पर चेकिंग के दौरान एक एक्टिवा से 30 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (मैक डोवेल्स व्हिस्की) हरियाणा ब्रांड के साथ एक अभियुक्त शिवम पुत्र महेंद्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से जिला बैशाली विहार का रहने वाला है। यहां झाझरा प्रेमनगर में रहता है। पूछताछ में उसने बताया कि यह शराब वह हरियाणा से सस्ते दाम पर खरीदकर लाता है और यहा कॉलेज व हॉस्टल मैं रहने वाले लड़कों को फ़ोन कर के बेचता है। आरोपी युवक बीएफआईटी मैं पढ़ता भी है।

वहीं थाना क्लेमेंट टाउन एरिया में चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त गौरव सिंह पुत्र महिपाल सिंह फरसाण निवासी ग्राम व पोस्ट घाट थाना व जिला चमोली को 500 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चरस चमोली से खरीद कर लाया है। यहां स्थानीय छात्रों को मोटे दामों में बेचता था।