एटीएम बदलकर ठगने वाले गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

0
682

ऋषिकेश, कोतवाली पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर लोगों की गाड़ी कमाई ठिकाने लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को उनके कब्जे से वैगनआर कार समेत 60 हजार की नगदी एवं 12 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। सीओ सिटी ने शातिर गिरोह को पकड़ने वाली टीम के लिए 1500 रुपये के ईनाम की घोषणा की है।

सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी मंजूनाथ टीसी ने पत्रकारों के समक्ष एटीएम कार्ड बदलकर लोगों की गाड़ी कमाई को ठिकाने लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि, “गत आठ दिसम्बर को गुमानीवाला निवासी मोहन कुमार डबराल पुत्र वाचस्पति डोभाल द्वारा कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी पत्नी बबीता से घाट रोड़ स्थित पंजाब नेशनल बेंक के एटीएम में पैसे निकालते वक्त दो युवकों ने धोखे से एटीएम बदल दिया और अलग अलग एटीएम से 75 हजार रुपये निकाल लिए। इसी तरह की घटना में 26 नवंबर को 14 बीघा निवासी राकेश चंद भी हरिद्वार रोड़ स्थित एटीएम मे उक्त गिरोह का शिकार हुए। उनके खाते 49,500 रुपये निकाले गए थे। लगातार आ रही शिकायतों को देखते एसएसपी ने टीम गठित कर गुरोह को पकड़ने के निर्देश दिए थे।” पुलिस टीम कई दिन से गिरोह को दबोचने की कोशिश में जुटी थी।

पुलिस के बुने जाल मे आखिरकार धर दबोचा। तहसील चौक पर वाहनों की सघन जांच मे वैगनआर डीएल 3 सीसी एम 9331 को सुबह पुलिस ने रोका तो तलाशी में 12 एटीएम कार्ड और 60 हजार की नगदी बरामद हुई। सख्ती से पूछताछ मे कार सवार युवकों ने कबूल किया कि वे एटीएम बदल कर ठगी करते रहे हैं। बाद मे ठगी का शिकार हुई बबीता डोभाल ने भी उनकी शिनाख्त भी की। अभियुक्तों की शिनाख्त इमरान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी बलराम नगर लोनी गाजियाबाद व मौ. सद्दाम पुत्र मौ. सगीर निवासी लोनी गाजियाबाद के रूप मे हुई है। सद्दाम पर पूर्व मे गाजियाबाद मे शस्त्र अधिनियम व धोखाधड़ी के मामले का अभियोग दर्ज है।