हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार

0
707

हल्द्वानी- बिजली सामान के व्यापारी विकास की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों तस्लीम पुत्र अली मोहम्मद निवासी किच्छा और दूसरा गुलफाम निवासी काशीपुर को बदोच लिया। एसपी सिटी ने बताया ने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर विकास की हत्या की गई थी।

खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि तस्लीम ने विकास की दुकान से 119000 का माल लिया था जिसकी एवज में उसने विकास को एक चेक दिया था, चैक 16 तरीक का था और उसके पास पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाई थी, उसने गुलफाम को पैसे के लालच में लेकर विकास की हत्या कराने का प्लान बनाया। 16 नवंबर को तस्लीम आपने साथी गुलफाम को विकास की दुकान पर ले गया लेकिन भीड़ भाड़ वाले इलाके में गुलफाम ने हत्या करने से मना कर दिया और फिर दोनों ने कामलवागंज में बृजवासी स्कूल के पीछे खाली प्लाट पर हत्या करने की योजना बनाई। हत्या वाले दिन तस्लीम ने विकास को फोन कर अपने पैसे ले जाने को कहा और फिर उसको तय की गई जगह पर बुलाया जहां गुलफाम पहले से ही घात लगा कर बैठा था।

गुलफाम ने पीछे से विकास पर लोहे की सरिया से हमला किया और फिर विकास के जूते से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी।