कीड़ा जड़ी के साथ दो नेपाली गिरफ्तार

0
740

चमोली पुलिस व एसओजी ने जोशीमठ के हेलंग नामक स्थान पर दो नेपाली व्यक्तियों से 875 ग्राम कीड़ा जड़ी (यारशागुंबा) व 97 हजार रुपये की नगद धनराशि के साथ गिरफ्तार किया है। कीड़ा जड़ी की अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत 13 लाख के आसपास बतायी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट ने बताया कि, ‘थाना जोशीमठ को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर कोतवाली जोशीमठ से एसआइ अनिल जोशी, दिलीप कुमार, कांस्टेबल अजय काला, भूपेंद्र कुमार व एसओजी के अरविंद व प्रदीप की टीम ने हेलंग के पास चैकिंग के दौरान नेपाल निवासी दुर्गा बहादूर शाही के पास से 500 ग्राम कीड़ा जड़ी तथा 65 हजार रुपये नगद व वीर बहादूर के पास से 375 ग्राम कीड़ा जड़ी व 32 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं।’

अभियुक्तों से पकड़ी गई कीड़ा जड़ी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 13 लाख के आसपास बतायी जा रही है। एसपी ने बताया कि, ‘अभियुक्तों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।’