आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी में मिडिया फेस्ट का आयोजन

0
650

देहरादून, आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी के स्कूल आॅफ मास कॉम्यूनिकेशन की ओर से दो दिवसीय मीडिया फेस्ट का आयोजन किया गया। पहले दिन देशभर के विवि से आए प्रतिभागियों ने विभिन्न गतिविधियों में अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के कुलपति प्रो. आरके पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि यह मंच युवाओं को नेतृत्व का गुण दिखाने का अवसर प्रदान करेगा। मीडिया फेस्ट 2018 में मुख्य कार्यक्रम- डोको मेकिंग, फोटोग्राफी, आरजे हंट, एड मैड शो, न्यूज राइटिंग, एड पोस्टर मेकिंग हैं। मीडिया फेस्ट के आयोजन में बिग जिम, निकाॅन परफेक्ट पिक्चर फोटोग्राफी, सांधू फार्मस, पराशर एजवरटाइजिंग, अन्नपूर्ना प्लास्टिक क्रोकरी, वैलेन्टाइन लाॅन्जवीयर और नुपुर ट्रैवल्स सहयोगी रहे।

सारे कार्यक्रम कि शोभा छात्रों कि स्पनातमकता से लगी फोटो प्रर्दशनी ने बढ़ाई। भारी मात्रा में देश के कई हिस्सों से छात्रों ने भाग लिया और उत्साह और रुचि के साथ छात्र सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेते नजर आए। फेस्ट में राज्य ही नहीं बल्कि देश के कई चुनिंदा विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर डा. स्वाति बिष्ट, दीपक उनियाल, अमित अद्धलखा सहित काफी संख्या में विवि के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।