भारी बारिश से नदी नाले उफान पर

0
674

उत्तराखंड में लगातार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। वर्षों के बाद लोगों को नवरात्रों में ऐसी बारिश देखने को मिल रही है। लगता है वर्षा ऋतु पलटकर आ गई है। इन दो दिनों में पूरे प्रदेश में हल्की से माध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है। आने वाले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि नैनीताल और चमोली दो जिले अब भी बारिश के चपेट में रहेंगे। शेष स्थानों पर मौसम या तो साफ रहेगा या तो कम बारिश वाला रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कोई चेतावनी तो नहीं दी है लेकिन दो जिलों को संवेदनशील बताया है फिलहाल इस 36 घंटे की बारिश से गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडल बारिश से पूरी तरह भीगे हुए हैं। इस तीन दिन से बारिश ने लोगों को घर में बैठने को मजबूर कर दिया है। वर्षा का असर नवरात्र पर ही पड़ा ही है। रामलीलाओं की रात भी धुल गई है। तीन रातों तक कोई कार्यक्रम नहीं हो पाया है। जगह-जगह रामलीलाएं व जागरण स्थगित करने पड़े हैं। वर्षा से भूस्खलन, पेड़ गिरने जैसी घटनाओं से कई स्थानों पर आवागमन बाधित हुआ है।

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार भारी वर्षा के कारण पर्वतीय और मैदानी दोनों क्षेत्रों में भट, राजमा, गहत, लोबिया, उड़द धान, मडुवा, सोयाबीन सहित बेल वाली सब्जियों को नुकसान हुआ है। तराई में धान की फसल को 32 प्रतिशत तक नुकसान होने का अनुमान है। आपदा राहत विभाग के अनुसार नैनीताल जनपद में भारी बारिश से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित थुवा की पहाड़ी से जगह-जगह पत्थर गिर रहे हैं। हल्द्वानी से बेतालघाट जा रही केमू की बस भी पत्थर की चपेट में आई लेकिन जान माल का नुकसान होने से बच गया। कस्बा रामनगर क्षेत्र के सभी नदी और नाले उफान पर हैं। तीन अलग-अलग बरसाती नालों में बाइक सवार बह गए जिन्हें क्षेत्रीय लोगों और पुलिस वालों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया।

कहां कितनी वर्षा हुई:
हरिद्वार में 15 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, जबकि मुक्तेश्वर में 11 सेंटीमीटर, जखोली में 10 सेंटीमीटर, चौखुटिया में 10 सेमी., हल्द्वानी में 10 सेमी, रुड़की में 9 सेमी, गैरसैंण 9 सेमी, द्वारहॉट में 9 सेमी, टिहरी 8 सेमी, जौलीग्रांट में 8 सेमी, श्रीनगर में 8 सेमी, देवप्रयाग में 7 सेमी, देहरादून में 6 सेमी, ऋषिकेश में 6 सेमी, लक्सर में 6 सेमी, ऊखीमठ में 6 सेमी, कीर्तिनगर में 6 सेमी, बागेश्वर में 5 सेमी, घनशाली में 5 सेमी, त्यूनी में 5 सेमी, कर्णप्रयाग में 5 सेमी, पौड़ी में 5 सेमी. कोटद्वार, मसूरी, नैनीताल, चमोली में 4 सेमी, उत्तरकाशी, डूंडा और उत्तरकाशी शहर में 3 सेमी, लैंसडाउन और कपकोट व मुनस्यारी में 3 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। भारी बारिश के कारण राजाजी पार्क प्रशासन चीला मोटर मार्ग बंद कर दिया गया है।

ऋषिकेश हरिद्वार को जोड़ने वाला चीला मोटर मार्ग बीन नदी के उफान के कारण बंद किया गया है। इसमें ऋषिकेश से हरिद्वार जाने वालों को रायवाला होते हुए जाना पड़ रहा है। लगातार बारिश के कारण चीला रेंज में घासीराम रपटा तेज बहाव होने के कारण स्विफ्ट कार बहाव में फंस गई थी, जिसे पुलिस द्वारा निकाला गया।