हादसे ने ली दो लोगों की जान 

0
668

रामनगर से धुमाकोट आ रही कार काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर अदालीखाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ज‌िसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में गोंडा के जनता इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या और कार चालक की मौत हो गई, जबकि प्रधानाचार्या का बेटा घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद काशीपुर रेफर कर दिया गया।

car_accident

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को यूपी के गोंडा से रामनगर होते हुए हल्दूखाल आ रही एक टाटा इंडिगो कार अदालीखाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार महिला कलावती शर्मा (55) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल कार चालक महेश कुमार (25) निवासी गोंडा ने पीएचसी धुमाकोट में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया और प्रधानाचार्या के बेटे प्रज्ञान शर्मा (16) को धुमाकोट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद काशीपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर अदालीखाल लोनिवि गेस्टहाउस के पास जैसे ही कार पहुंची, वह अनियंत्रित होकर बंगले वाली सड़क पर गिर गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार के शीशे तोड़कर कार सवारों को बाहर निकाला।