निर्माणाधीन गोदाम में करंट लगने से दो लोगों की मौत

0
577

हरिद्वार, सिडकुल स्थित निर्माणाधीन एक गोदाम में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सिडकुल कार्यवाहक थाना प्रभारी दीपक कठैत के अनुसार, रविवार की सुबह करीब नौ बजे सलेमपुर चौक के पास लाल सिंह की निर्माणाधीन गोदाम में दो लोगों को करंट लगने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों की पहचान सोनू ऊर्फ चन्द्रशेखर उम्र 34 वर्ष पुत्र बलवीर व विक्की ऊर्फ विक्रम पुत्र करमवीर निवासीगण ब्रह्मपुरी सिडकुल के रूप में हुई।

तब तक परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। परिजनों ने दोनों की धड़कनें चलने की बात कहकर जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।