तराई में पड़ रही कड़ाके की ठंड से दो लोगों की मौत हो गई

0
689

रुद्रपुर। पंतनगर ट्रांसपोर्ट विभाग में कार्यरत श्रमिक की शराब पीकर गिर जाने के बाद ठंड से मौत हो गई। बुधवार सुबह उसका शव बरामद हुआ। ट्रांसपोर्ट विभाग में कार्यरत श्रमिक 48 वर्षीय गोविंद जोशी पुत्र पे्रमबल्लभ कल दोपहर से गायब था। बताया जाता है कि गोविंद शराब पीने का आदी था। वह नशे के कारण हाईवे के समीप एक गड्ढे में गिर गया। उसके बाद वह उठ नहीं पाया। वह रात भर गड्ढे में पड़ा रहा। भीषण ठंड के कारण उसकी मौत हो गई। कोहरे के कारण किसी को गोविंद नहीं दिखा। बुधवार को लोगों ने उसकी लाश मिली। माना जा रहा है कि शराब के नशे के कारण वह उठ नहीं पाया और कड़ाके की ठंड ने उसकी जान ले ली।

इधर दिनेशपुर के वार्ड पांच निवासी सत्तर वर्षीय कालीपद मंडल की सोमवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए रुद्रपुर ला रहे थे कि इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अत्यधिक ठंड लगने से उनकी मौत हुई है। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही वृद्ध का अंतिम संस्कार कर दिया।

नहीं जल रहे अलाव

दिनेशपुर। वार्ड सभासद सुब्रोतो गोस्वामी ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत कर्मियों की उदासीनता से नगर में कड़ाके की ठंड के बावजूद अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। मामले में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नगर के मुख्य चौराहे के अलावा मुख्य मार्गों में अलाव की व्यवस्था की जा रही है। ठंड से मौत की जानकारी नहीं मिली है