चुनावी ड्यूटी करके लौट रहे 2 जे.ई. की सड़क हादसे में मौत

0
875
जनपद के थाना धरासू क्षेत्रांतर्गत नालूपानी के समीप कल 15 फरवरी को देर रात 2:17 बजे  एक आल्टो वाहन संख्या एमपी 16 सी 3440 दुर्घटनाग्रस्त होकर भागीरथी नदी में गहरी खाई में गिर गई। वाहन में  कुल 2 लोग सवार थे। जिनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
मृतकों का विवरण इस प्रकार हैः
  • अभिषेक चौहान पुत्र श्री मेहर सिंह चौहान उम्र,28, ग्राम हयौओ चकराता देहरादून
  • प्रमोद कुमार पुत्र श्री जगमोहन सिंह  उम्र,32 ग्राम चिलियोतोली विकासनगर देहरादून
उक्त दोनों मृतक  सिंचाई विभाग पुरोला डिवीजन उत्तरकाशी में जेई के पद पर तैनात थे। जो चुनाव ड्यूटी समाप्त के बाद वापस लौट रहे थे।