नदी में डूबने से दो की मौत

0
600

धनौरी स्थित रतमऊ नदी के बावनदरे ने फिर दो जाने ले ली। पिछले एक हफ्ते में ये दूसरी घटना है इससे पहले दो युवकों की जान भी बावनदरे में जा चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक व युवती की मौत शुक्रवार को बावनदरे में डूबने से हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची धनौरी पुलिस ने युवक के शव को नदी से निकलवाकर परिजनों की मांग पर उनको सुपुर्द कर दिया। जबकि युवती के परिजन पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवती का शव लेकर मौके से चले गए।

मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र के करुला निवासी 15 वर्षीय युवक इकबाल पुत्र अनवर हुसैन अपने परिजनों के साथ कलियर में जियारत करने के लिए आए थे। शुक्रवार को वह अपने परिजनों के साथ रतमऊ नदी के बावनदरा में घूमने आए थे। बावनदरा में नहाते समय युवक इकबाल की पानी के गहरे कुंड में डूबने से मौत हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची धनौरी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसके शव को नदी से बाहर निकाला। बालक के परिजनों की ओर से कोई कार्रवाई न चाहने पर उसके शव को उन्हें सोप दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि शुक्रवार सुबह ही एक 17 वर्षीय युवती की बावनदरा में डूबने से मौत हो गई। युवती के परिजन पुलिस के आने से पहले ही उसके शव को लेकर मौके से चले गए। इस बावत धनौरी चौकी प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों की ओर से कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया गया।