वाहन दुर्घटना में दो घायल गंभीर, हेलीकॉप्टर से भेजा जौलीग्रांट

0
599

गोपेश्वर। गोपेश्वर-घिंधराण मोटर मार्ग पर मंगलवार को हुई वाहन दुर्घटना में दस लोग घायल हो गये, जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर है। चिकित्सकों के परामर्श पर दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी गई। प्रशासन की बैठक के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे शिक्षा राज्य मंत्री डा. धनसिंह रावत व बदरीनाथ के विधायक ने तुरंत कार्यवाही करते हुए जिस हेलीकॉप्टर से वे गोपेश्वर पहुंचे थे, उसी से घायलों के साथ जौलीग्रांट ले गये।

मंगलवार को घिंघराण से गोपेश्वर आ रहा मैक्स वाहन देवर के पास अचानक संतुलन खोकर सड़क पर ही पलट गया, जिससे उसमें सवार दो लोग शिक्षक विनय हटवाल तथा कांति पाल गंभीर रूप से घायल हो गये। व अन्य आठ लोगों को मामूली चोटें आयी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम व स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां घटना गंभीर रूप से घायलों को शिक्षा मंत्री व विधायक हेलीकाप्टर से अपने साथ जौलीग्रांट ले गये हैं। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। मंत्री व विधायक की इस तत्परता पर भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नवल भट्ट, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर बिष्ट, महावीर रावत, चंद्रकला तिवारी, पुष्पा पासवान, उषा रावत, भागीरथी कुजवाल, चंद्रकला खंडूरी आदि ने आभार प्रकट किया है।