सड़क हादसे में दो युवक घायल

0
657

काशीपुर, मैक्स पिकअप और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने दोनों युवकों को एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम फरीदपुर, ठाकुरद्वारा निवासी यामीन पुत्र अलीहसन, मोजीम पुत्र हारून व तस्लीम अहमद पुत्र अब्दुल रसीद मजदूरी का काम करते हैं। तीनों युवक बाइक से महुखेड़ागंज स्थित ट्रक में लोहा लोड करने के लिए जा रहे थे। गुलड़िया रोड स्थित ग्राम शिवलालपुर अमर झंडा के पास मोड़ पर सामने से आ रही मैक्स पिकअप ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी।

इससे बाइक सवार यामीन व मोजीम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने टक्कर मारकर भाग रहे चालक को पिकअप समेत गिरफ्तार कर लिया है। उधर, दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।