वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एव शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान देर रात पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग हेतु क्षेत्र में रवाना थे। चैकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि गुर्ज्जर प्लाट गली नं. 9, में टीटू नाम का एक व्यक्ति अपने एक अन्य साथी के साथ शराब लेकर आये हैं व शराब को टीटू के मकान में छिपाने वाले हैं। पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो दो व्यक्ति गत्ते की खाकी पेटियों को उठाकर सड़क से मकान के गेट में रख रहे हैं। इस पर पुलिस टीम द्वारा एकदम से राजकुमार उर्फ टीटू व राजू भटनागर को पकड़ लिया। पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से पूछताछ की तो उन्होने बताया कि हम लोग इस शराब को ऋषिकेश बेचने के लिये लेकर आये थे। पकड़े गये अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
यह भी अवगत कराना है कि अभियुक्त राजू भटनागर वर्ष 2003 से लगातार ऋषिकेश तीर्थनगरी में अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहा है, जिसके विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश में 56 मुकदमें पंजीकृत हैं। यह थाना ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर भी है। अभियुक्त राजकुमार के विरूद्ध शराब तस्करी के 5 अभियोग पंजीकृत हैं। दोनो अभियुक्तों को पूर्व में गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत जिलाबदर भी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो की तस्करी व बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध 260 अभियोग पंजीकृत कर 262 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे 6232 पव्वे देशी शराब, 844 बोतल अंग्रेजी शराब, 48 केन बियर बरामद की गयी तथा 42 दो पहिया व चार पहिया वाहनों को सीज किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 24 अभियोगों में 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जिनके कब्जे से 5 किलो गांजा, 3 किलो 450 ग्राम चरस व 60 ग्राम स्मैक व भारी मात्रा में नशीले कैप्शूल, दवाईयां व इन्जैक्शन बरामद किये गये।