देह व्यापार के आरोप में छह लोग गिरफ़्तार

0
730

देहरादून में बढ़ रहे अनैतिक देह व्यापार की रोकथाम के लिये चलाये गये अभियान के अन्र्तगत कार्यवाही करते हुए आज स्थानीय जनता की शिकायत पर जाखन क्षेत्र में श्री निवास अपार्टमेन्ट में एक फ्लैट में वैश्यावृति की जा रही है पर पुलिस ने ऎकशन लिया। शिकायत पर राजपुर की पुलिस टीम दवारा दबिश दी गयी तो श्री निवास अपार्टमेन्ट, दून विहार, जाखन में फ्लैट के अन्दर से दो अभियुक्तगणों व चार युवतियां मिली। जिनमें से एक महिला अभियुक्ता ( संचालिका ) व एक अभियुक्त ( संचालक ),  एक ग्राहक व 3 पीडित महिलायें बरामद की गयी।

पकड़े गये अभियुक्तगण ( संचालक व संचालिका ) ने पूछताछ पर बताया वह पहले दिल्ली में व्यापार करते थे । अभी कुछ दिन पूर्व ही राजपुर क्षेत्र में किराये का मकान लेकर उन्होने यह देह व्यापार शुरु किया था । संचालक व संचालिका ने बताया पीडित महिलाओं को मोटी रकम लेकर मसूरी, ऋषिकेश, सहस्रधारा आदि पर्यटक स्थलों के होटलों में ग्राहको के साथ भेजते है। पकङी गई महिलायों में 2 दिल्ली अौर 1 नेपाल की रहने वाली है । साथ ही 15000 /- रु नगदी अौर अलग-अलग कम्पनी के 6 मोबाइल फोन भी मिले।