विवादित भूमि को लेकर दो पक्षों में मारपीट

0
561

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास मार्ग पर विवादित भूमि को लेकर रविवार सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है।

पुलिस के अनुसार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास मार्ग पर बिजनौर निवासी रईस और उसके रिश्तेदार यामीन की भूमि है। जिस पर दोनों का विवाद चला आ रहा है। इसी को लेकर दोनों पक्ष के लोग उक्त भूमि पर पहुंचे जहां दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज के साथ ही मारपीट होने लगी। किसी ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाबुझाकर शांत किया। इसके बाद दोनों पक्ष पुलिस के पास पहुंचे। इन्होंने पुलिस को बताया कि अभी उक्त भूमि पर विवाद चल रहा है लेकिन रईस उस जमीन को गुपचुप तरीके से बेचने की फिराक में था। इसका पता चलने पर यामीन और उसके परिवार के लोग वहां पहुंचे और रईस को समझाया लेकिन वह गाली गलौज पर उतर आया। पुलिस को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी है।