धांधलीः  बीमा के पैसों के लिए गोलमाल

0
677

जसपुर के करनपुर निवासी संजू सिंह  की मौत पांच अक्टूबर 2015 को हो गई थी। कुछ दिन बाद गांव के ही ओंकारदीप सिंह  संजू का बीमा कराकर उसके बेटे अमित कुमार को मोटी रकम दिलवाने की बात कही। इसके लिए उसने मृतक का आधार कार्ड, फोटो व अन्य कागजात ले लिए।

उनका गढ़ीनेगी स्थित जिला कोआपरेटिव बैंक शाखा में खाता खुलवाया और मृतक के नाम बीमा करा दिया और एक किश्त भी जमा करा दी। आरोपी ने बीमा कंपनी में मृतक की मौत का होना बताया। 17 मई 2017 को अमित के खाते में आठ लाख 394 रुपये आ गए। आरोपी ने अमित से छह ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करा लिए। उसके खाते से सात लाख 75 हजार सौ रुपये निकाल लिए। जब उसे खाते से रकम निकलने का पता लगा तो बैंक में खाते की डिटेल चेक कराई, मामला सही पाया गया।

अमित कुमार पुत्र स्व. संजू सिंह ने कुंडा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी ओंकारदीप के खिलाफ धोखाधड़ी में केस दर्ज कर लिया था। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

सुधीर कुमार थानाध्यक्ष, कुंडा इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सभी साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।