दो खिलाडियों का अंडर 14 टीम में चयन

0
810

रुद्रपुर- प्रदेश के दो होनहार खिलाडियों का चयन यूपी अंडर 14 टीम में हुआ है। जिसमें एक यश शुक्ला है, जबकि दूसरा बच्चा हल्द्वानी निवासी आयुष मलकनी है। यश सलामी बल्लेबाज के साथ ही दाये हाथ से आफ ब्रेक गेंदबाजी भी करता है। आयुष मध्यक्रम की बल्लेबाजी के साथ साथ आफ स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल हुआ है।यूपी अंडर 14 टीम में दो बच्चों के चयन होने पर उनके परिजनों में उत्साह है। उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश की टीम आठ जनवरी को मेरठ रवाना होगी, जहां 12 जनवरी से उसे राजा सिंह डूंगरपुर ट्राफी खेलनी है। यह पहली बार हुआ है कि जब कोई बच्चा रुद्रपुर से राज्य स्तरीय टीम में चयनित हुआ है।

बच्चों के कोच नवीन टम्टा ने बताया कि यश जब सात साल की उम्र का था, तब से वो क्रिकेट अकादमी में भर्ती हुआ और ट्रेनिंग ले रहा है। 2014 में यश क्रिकेट की बेहतर सुविधाओं के लिए देहरादून चला गया जहां अभिमन्यु अकादमी में कोच मनोज रावत की देखरेख में यश की ट्रेनिंग चल रही है। यश शुक्ला के टीम में चयनित होने से रुद्रपुर की जनता के साथ साथ उनके परिजनों में अत्यधिक खुशी है और निश्चित रूप से इससे युवाओं में क्रिकेट के प्रति रूझान बढ़ेगा।