दो खिलाड़ियों ने केनोइंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य

0
580

रुड़की, हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के दो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय केनोइंग एसोशियन भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया। ये दोनों खिलाड़ी टूटे चप्पू जोड़कर अभ्यास करते थे।

kayaking

मध्य प्रदेश में 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित की गई प्रतियोगिता में क्याकिंग एवं केनोइंग राष्ट्रीय एसोशियन उत्तराखंड की ओर से दो खिलाड़ी राधेश्याम ग्राम मलकपुर लक्सर तथा निजाम अली ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने मैराथन चैम्पियनशिप क्याकिंग नौका दौड़ मे कांस्य पदक प्राप्त किया है और प्रदेश व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

राधेश्याम का कहना है कि, “खेल के उचित साधन न होने के कारण गोल्ड मेडल नही ला पाए।अच्छी नाव व चप्पू अभ्यास के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने टूटे चप्पू को जोड़ कर अभ्यास किया।” राधेश्याम के अनुसार समय पर उचित साधन प्राप्त हो जाते तो गोल्ड मेडल आ जाता। निजाम ने बताया आगामी 2018 में होने वाले नेशनल गेम्स की तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए उचित खेल उपकरण की आवश्कता है ।