हाथी की मौत मामले में दो निलंबित

0
679

रामनगर- रामनगर के आमपोखरा रेंज में हाथी की मौत के मामले में दो कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। बीते 28 अक्टूबर को आमपोखरा रेंज में दो हाथी दांत के साथ वन गूजर कासम को वन विभाग की टीम ने पकड़ा था। पूछताछ में आरोपी कासम द्वारा हाथी को चोरी छिपे दबाकर दांत निकालने की बात कही गई थी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने हाथी को दबाने के मामले में हरीश चंद्र व एजाज को भी गिरफ्तार किया था।
इस मामले में वन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठे थे। क्योंकि इतने बड़े हाथी को मारने व उसके दबाने की भनक वन कर्मियों को नहीं लगी। इस मामले की दो रेंजर जांच भी कर रहे हैं। ड्यूटी के प्रति लापरवाही पर वन विभाग ने संबंधित क्षेत्र के वन दरोगा व वन रक्षक के खिलाफ शासन को उनके निलंबन की संस्तुति भेजी थी। बताया जाता है कि दोनों कर्मचारियों के निलंबन के आदेश आ गए। हालांकि अधिकारियों को यह आदेश नहीं मिले हैं। सूत्रों की यदि मानें तो दो रेंजरों पर भी कार्रवाई हो सकती है। एसडीओ कलम सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए संस्तुति की गई थी।