गुलदार की तीन खालों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0
731

वन विभाग व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुलदार की तीन खालों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने बताया कि वे खाल नेपाल से लाकर यहां बेचने के लिए लाये थे। रविवार को पकड़ी गई इन खालों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) उत्तराखण्ड देहरादून को गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त हुई कि वन्य जीव जन्तुओं के अंगों की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के अपराधियों द्वारा उनके अंगों को ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। इस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ रिधिम अग्रवाल ने टीम का गठन किया। एसटीएफ की कुमायूं युनिट की गठित टीम ने जिला उधमसिंह नगर के थाना खटीमा क्षेत्रान्तर्गत सुरागरसी पतारसी के दौरान दो अभियुक्तों शेखर वर्मा उर्फ सन्नी निवासी मीना बाजार, थाना बनबसा, चम्पावत व दलजीत सिंह ग्रेवाल निवासी अशोक फार्म मेलाघाट रोड, खटीमा, थाना-झनकईयां, उधमसिंहनगर को तीन गुलदार की खालों लगभग 6.5 फीट के साथ गिरफ्तार किया है।
यह खाल लगभग छह माह से एक साल पुरानी बतायी जा रही है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। इस अवैध कार्य में प्रयुक्त किये जा रहे बुलेट वाहन संख्या (यूके 04 यू -9159) को भी सीज किया गया। उक्त अभियुक्तों विरुद्ध थाना खटीमा में वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम एवं मोटर वाहन अधिनियम के अन्तरगत अभियोग पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर बताया गया कि वे गुलदार को नेपाल से लाकर टनकपुर, बनबसा, हल्द्वानी क्षेत्रों में उनका व्यापार करते हैं।