अलग-अलग पुलिस टीमें के चैकिंग अभियान के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से देहरादून जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी की गयी 8 स्कूटी बरामद की गयी। उसी अभियान के क्रम में अलग-अलग 4 टीमें गठित की गयी। जिसमें से 2 टीमों को सादे कपडों में नियुक्त किया गया, जिसके चलते लगातार सार्थक प्रयास एवं सूरागरसी पतारसी करते हुये संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनो की चैकिंग के दौरान शक्ति बिहार तिराहे के पास सुबह दो व्यक्ति जो शक्ति विहार की तरफ से आते दिखायी दिये तथा पुलिस कर्मियों को देखकर वापस भागने लगे ।
शक होने पर पुलिस पार्टी ने दोनो को पकड लिया गया तथा पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नही दे पाये। नाम पता पूछा तो अपना नाम इश्तिगार व अनीस बताया। दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से नगदी, जेवरात, चांदी के सिक्के व चाँदी की मूर्तिया बरामद हुयी।
बरामद माल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये। व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम टर्नर रोड, एमडीडीए कालोनी पटेलनगर व सेवलाकंला के बन्द घरो से चोरी कर चुके थे।
अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, दोनो से सम्बन्धित जेवरातों के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया गया कि, “हम लोगों के बन्द घरो से चोरी कर, कुछ दिनों बाद, कुछ जेवरातों को राह चलते लोगों को ओने -पौने दामो में बेच दिया करते थे।”
अपराध का तरीका: अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है, जो कि दिन के समय बन्द मकानों की रेकी कर रात को बन्द घरों के ताले तोडकर व रोशनदान से अन्दर जाकर चोरी को अंजाम देते है ।