अधिकारी आवास से नाबालिक बच्चिया की बरामद

0
656
 देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र स्थित रक्षा मंत्रालय के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बड़े अधिकारी आवास जहां एक एनजीओ की शिकायत के आधार पर पुलिस ने नेपाल मूल की दो नाबालिक बच्चिया बरामद की । शिकायतकर्ता एनजीओ का आरोप है की ये दोनों बच्चियों को मानव तस्करी के माध्यम से लाई गई हैं।और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अधिकारी आवास में इनका शोषण हो रहा हैं। उधर एनजीओ की  तहरीर के आधार पर देहरादून पुलिस ने इस मामलें में मुकदमा दर्ज कर जांच  शुरू कर दी है।

हालाँकि पुलिस अधिकारीयों के अनुसार अभी तक की पूछताछ में बरामद हुई बच्चियों ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री अधिकारी के खिलाफ कोई शोषण जैसी बात नहीं बताई हैं।  लेकिन प्रथम जांच में ये बात ज़रूर सामने आई है की ये नाबालिक बच्चियां नेपाल से यहाँ लाई गई हैं। पुलिस इस मामलें में ऑर्डिनेंस  फैक्ट्री के अधिकारी सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कह रही हैं, कहा हरबंस सिंह, सीओ, डालनवाला ने।

इससे  कुछ दिन पहले भी देहरादून के  रायपुर स्थित भारत सरकार के डील संस्थान में कार्यरत एक वैज्ञानिक के घर से भी  पुलिस और प्रशासन ने बंधक बनी एक लड़की को मुक्त करवाया था। तब 6 माह से वैज्ञानिक के घर में बंधक लड़की ने ही किसी तरह 100 नंबर में फोन कर पुलिस से मद्द्त की गुहार लगाईं थी, जिसके बाद मामलें में मुकदमा दर्ज हुआ और कुछ दिन बाद देहरादून पुलिस ने इस मामलें से जुड़े एक मानव तस्कर को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। जिसने लड़की को दिल्ली से बेचा था। हालांकि इस मामलें में फरार  डील वैज्ञानिक की  गिरफ्तारी  इस लिए नहीं हो सकी , क्योंकि उसने गिरफ्तारी से पहले ही कोर्ट से स्टे ले लिया था।  अब ऐसे में सवाल यह है की – कही उत्तराखंड मानव तस्करी खरीदारों का गढ़ तो नहीं।