दोपहिया वाहन के चोर देहरादून में गिरफ्तार

0
598

वादी दिनेश कुमार मौर्य, गुरू रोड, पटेलनगर ने थाना पटेलनगर पर अज्ञात चोर द्वारा अपनी एक्टिवा संख्या यूए 7 जे 3678 के चोरी होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.सं 455/17 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।

चोरी के सफल अनावरण के लिये प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर के दिशा-निर्देशन में चौकी प्रभारी बाजार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । पुलिस टीम ने लगातार सार्थक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग के दौरान भण्डारी बाग तिराहा पर एक व्यक्ति जो कि एक काली एक्टिवा पर सवारा था तथा चैकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों को देखकर वापस भागने लगा शक होने पर पुलिस पार्टी ने व्यक्ति को पकड लिया गया तथा पूछताच करने पर संतोषजनक जवाब नही दे पाया नाम पता पूछा तो व्यक्ति ने अपना नाम रमन धई बताया ।

सख्ती से पूछताछ की गयी तो रमन धई ने बताया कि एक्टिवा को गुरू रोड पटेलनगर से चोरी किया गया। रमन से गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने 3 अन्य वाहन चोरी करना बताया। तथा अभियुक्त की निशानदेही पर 3 अन्य दुपहिया वाहन बरामद किये गये। पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि, “मैं बेरोजगार हूँ तथा दुपहिया वाहनों की चोरी कर उन्हें अन्यत्र उचित दामों पर बेच देता हूँ जिससे मेरा खर्चा निकल जाता है।” अभियुक्त मजदूरी का कार्य करता है तथा अपनी दैनिक आवश्यकताओँ की पूर्ति हेतु घऱ के बाहर खडी दुपहिया वाहनों की चोरी कर अन्यत्र बेच देता था।

अभियुक्त कि आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।