जोशीमठ में कच्ची शराब बनाने के सामान के साथ पकड़ी गई महिलाऐं

0
777

(गोपेश्वर) चमोली जिले के जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने जोशीमठ क्षेत्र के झोपडी बाजार में छापामार कर अवैघ कच्ची शराब बनाने के उपकरणों के साथ 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। साथ ही कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले 500 लीटर लाहन को भी मौके पर ही नष्ट किया गया।

कोतवाली जोशीमठ से मिली जानकारी के अनुसार जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने झोपडी बाजार कस्बे में छापा मारी कर अवैध कच्ची शराब बनाने की दो भट्टियों व अन्य उपकरणों तथा 15 लीटर कच्ची शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। 500 लीटर लाहन को भी मौके पर नष्ट किया गया। पकड़ी गई महिलाओं पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।