दो युवकों ने रचायी शादी सभी को किया हैरान

0
679

अल्मोडा नगर से लगे सरसों गांव में दो युवकों द्वारा समलैंगिक विवाह करने का मामला सामने आया है। दोनों का दावा है कि उन्होंने छह साल पहले शादी कर ली है और तब से वह साथ ही रहते हैं। इसमें एक युवक ने ऑपरेशन के जरिये सेक्स बदलकर लड़की बनने की ठान ली है। इसके लिए वह डॉक्टरों के भी संपर्क में है। लड़की बनने जा रहे युवक ने कहा है कि अगर घर वालों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया तो वह गांव छोड़कर कहीं और चले जाएंगे। 

निकटवर्ती सरसों गांव के रहने वाले ललित कुमार आर्य (विक्की) और पड़ोस में रहने वाले उनके बचपन के साथी अमित कुमार आर्य के बीच 11वीं कक्षा में पढ़ने के दौरान काफी घनिष्ठता हो गई थी। दोनाें ने बताया कि उन्होंने बचपन में जीआईसी अल्मोड़ा में पढ़ाई की और स्कूल भी साथ ही आते-जाते थे। बड़े हुए तो बीए और एमए (प्राइवेट) की पढ़ाई भी साथ ही की। पढ़ाई में अमित ने ललित की काफी मदद की। धीरे-धीरे दोनों इतने करीब आ गए कि उन्होंने पूरी उम्र पति-पत्नी की तरह साथ बिताने की ठान ली। 

ललित और अमित के मुताबिक दोनों की घनिष्ठता इतनी बढ़ गई थी कि उन्होंने 28 अक्तूबर 2011 को शादी भी कर ली। अमित ने बताया कि शादी ललित के घर पर की और शादी में सिर्फ वही दोनों थे। उसके बाद दोनों ने गांव के भगवती मंदिर में पूरी जिंदगी साथ बिताने की कसमें खाईं। तब से दोनों साथ-साथ रहते हैं। ललित की उम्र 31 साल और अमित की 26 साल है। ललित वन विभाग में सीजनल श्रमिक के तौर पर काम करता है, जबकि अमित राजकीय स्वास्थ्य केंद्र बानठोक में वार्ड ब्वाय पद पर कार्यरत है। 

अमित ने में बताया कि दोनों ने ही करीब तीन माह पहले शादी के बारे में अपने घरों में बताया, लेकिन घर वाले इस शादी के खिलाफ हैं। परिजन दोनों की शादी को किसी भी सूरत में स्वीकार करने के मूड में नहीं हैं।बकौल अमित उसने भविष्य में ऑपरेशन के जरिये सेक्स बदलकर लड़की बनने की ठान ली है। इसके लिए हाल ही में उसने हार्मोंस बदलने की कुछ दवाएं भी खाई हैं, जिससे उसकी आवाज में बदलाव भी आया है। अमित ने यह भी बताया कि सेक्स बदलने के लिए वह दिल्ली में कुछ डॉक्टरों के भी संपर्क में है। अमित ने कहा कि ऑपरेशन होने के बाद वह कोर्ट मैरिज भी करेंगे। अमित कुमार ने कहा कि अगर दोनों के घर वालों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया तो वह यहां से बाहर शिफ्ट हो जाएंगे।