दो युवकों को जहरखुरानों ने लूटा

0
762

जहरखुरानी गिरोह ने मंसा देवी के दर्शन कर लौट रहे दो नेपाली मूल के युवकों को प्रसाद के नाम पर नशीला लड्डू खिलाकर उन्हें लूट लिया। दोनों बेहोशी की हालत में मंसा देवी मार्ग पर पड़े थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुरुवार की सुबह नेपाल मूल के दो लोग जब मंसा देवी मंदिर के दर्शन कर पैदल रास्ते से लौट रहे थे। तभी रास्ते में उन्हें दो युवक मिले। दोनों नेपाली लोगों को रोककर उन्हें प्रसाद के नाम पर नशीले लड्डू दे दिए। दोनों नेपाली युवकों ने प्रसाद समझकर लड्डू खा लिए। लड्डू खाने के बाद वह दोनों बेहोश हो गए। दोनों के बेहोश होने पर जहरखुरानी गिरोह उनकी जेब से नगदी व सामान लूटपाट कर ले गए।
दोनों पीड़ित युवकों को 108 एंबुलेंस वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। एक युवक के होश में आने पर उसने अपना नाम लखडू थापा पुत्र राम स्वरुप निवासी फुलपुर, नेपाल बताया है। कोतवाल अनिल जोशी ने बताया कि दोनों के पूरी तरह होश में आने पर ही सही जानकारी मिल पाएगी।