6 दिनों से त्यूणी क्षेत्र की बिजली गुल

0
593

पिछले 6 दिनों से त्यूणी क्षेत्र  में बिजली नहीं होने की दशा में गुस्साए लोगों ने अपने विरोध में त्यूणी बाजार बंद रखा एवं सैकड़ों लोगों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ सड़क पर जुलूस निकाल बिजलीघर का घेराव किया किया व गुस्साए लोगों ने ऊर्जा निगम अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

WhatsApp Image 2017-06-09 at 18.39.08

लोगों ने कहा ऊर्जा निगम अधिकारियों की अनदेखी से क्षेत्र में 6 दिनों से बत्ती गुल है, जिससे हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा तहसील व अन्य संस्थानों में कामकाज प्रभावित है। बिजली न आने की दशा में बाजार में ही सड़क जाम की गई।

थाना त्यूनी पुलिस व तहसील प्रशासन द्वारा सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया गया व ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से बात की गई। जल्दी ही उनकी समस्याओं का समाधान का आस्वासन देकर जाम खुलवाया गया।