शिक्षा की दुकानें चलाने वालों को उड़ान ने दिखाया आईना

0
575

ऋषिकेश। शिक्षा के व्यवसायीकरण को लेकर जहां पूरे देश मे जबरदस्त हल्ला मचा है वहीं तीर्थनगरी ऋषिकेश मे एक स्कूल ऐसा भी है, जहां बच्चों को शिक्षा पूरी तरह नि:शुल्क है। ऋषिकेश के मायाकुंड स्थित उड़ान शिक्षण संस्थान ऐसा ही एक स्कूल है।
वर्ष 2015 में एक रुपये रोज से शिक्षा के सपनों की उड़ान की थीम के साथ नगर के समाजसेवी व विख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजे नेगी ने जब स्कूल शुरू किया तो स्कूल के संचालन को लेकर अनगिनत सवाल थे। लेकिन, उन्होंने साबित कर दिखाया कि पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। निर्धन परिवारों के 40 बच्चों को मजबूत शैक्षणिक ढांचे के साथ उड़ान पाठशाला में न सिर्फ़ शिक्षा दी जा रही है, बल्कि उत्तराखंड की लोकभाषा का भी उन्हें ज्ञान दिया जा रहा है। गढ़वाली बोली पढ़ाने वाला भी यह प्रदेश का एकमात्र विद्यालय है। शैक्षणिक गतिविधियों के मामले में भी उत्तराखंड के तमाम प्राथमिक विधालयों उड़ान पाठशाला लगातार अव्वल रहा है। शायद यही कारण है कि शहर के सामाजिक संगठनों के साथ देश के कुछ नामी-गिरामी सेलिब्रिटी ने भी स्कूल की गतिविधियों और बेहतर शिक्षा के माहौल को देखते हुए शिक्षा की इस पाठशाला में सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है।