हादसों से कराह रहा जनपद

0
741

हादसों से उधमसिंघनगर लगातार कराह रहा है ।घर से दवा लेने हल्द्वानी के लिए निकली महिला की काशीपुर स्थित रोडवेज बस अड्डे में बस से कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक व परिचालक फरार हो गए।

हादसा सुबह करीब सवा आठ बजे हुआ। ग्राम धनौरी निवासी संतोषी (35 वर्ष) देवरानी कल्ला के साथ दवा लेने के लिए हल्द्वानी को जा रही थी। इसके लिए वह रोडवेज परिसर में बस का इंतजार कर रही थी। तभी देहरादून जा रही हल्द्वानी डिपो की बस ने अब अड्डे में प्रवेश किया। इसकी चपेट में संतोषी आ गई और कुचलकर उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक व परिचालक फरार हो गए। सवारियों को दूसरी बस में बैठाया गया, वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

यह महिला मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लाक के अंतर्गत पीपल कोट गांव की रहने वाली थी। उसका पति पति गोविंद आर्मी में था और उसकी दो साल पहले मौत हो चुकी है।