उद्धव ठाकरे परिवार के साथ पहुंचें पहाड़ों की रानी मसूरी

0
691

पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसुरती देखने लोग हर मौसम में आते रहते हैं ।खासकर फिल्मी सितारे और राजनितिज्ञों की भी यह पहली पसंद है। इसी कड़ी में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने निजी दौरे पर मसूरी के कैंपटी फॉल स्थित जेडब्लू मेरियाट होटल में पहुँचे। इस दौरे में उद्धव अपने परिवार के साथ कुछ दिन पहाड़ों में छुट्टियां बिताने आए हैं।

इस पूरे दौरे को मीडिया की पहुंच से दूर रखा गया है। इस दौरे में उदव ने अपने पारिवारिक दोस्तों के साथ कैंपटी फॉल के पास सैंजी गांव का भ्रमण किया जहां उनका गांववालों ने जोरदार स्वागत किया। इतना ही नहीं उद्धव ने गांव के लोगों के साथ फोटो खिंचवायी और खुद भी गांव की खूबसुरती को अपने कैमरे में कैद किया।

udhav

उद्धव ठाकरे ने गांव में ग्रामीण संस्कृति का लुत्फ उठाया लेकिन उद्धव ठाकरे की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने मीडिया कर्मियों को ठाकरे के दौरे से दूर रखा।हालांकि उद्धव ने अपने इस दौरे में उत्तराखंड की पारंपरिक झंगोरे की खीर का आनंद भी उठाया।

गांव में घुमते हुए उद्धव ठाकरे ने अपने कैमरे पहाङ की वास्तूकला से बने भवनों की तस्वीर भी कैद की। साथ ही उद्धव ठाकरे के आगमन पर ग्रामीणो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजित किया।आपको बतादें कि उद्धव बीते 5 नवंबर को मसूरी आए और आने वाले 9 नवंबर तक वह मसूरी में हैं। खबर यह भी है कि वह मसूरी माल रोङ में भी घूमेंगे।