ऋषिकेश, उत्तराखंड में अगले साल होने वाली नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अब तैयारी शुरू कर चुकी है, इसी कड़ी में उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल ने भी आगामी चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। यूकेडी इस बार जनता की नब्ज़ पकड़के राष्ट्रय दलों को निकाय चुनाव में आईना दिखाने की तैयारी में है।
विधानसभा से लगातार दूर होती यूकेडी को अब अपना भविष्य निकाय चुनाव में नजर आ रहा है जिसके लिए दल ने अपनी तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। यूकेडी विकास, भ्रस्टाचार और कानून व्यवस्था पर सरकार को सड़कों पर घेरने की तैयारी कर रही है, यूकेडी युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्य्क्ष सुशील उनियाल ऋषिकेश पहुंचे जहाँ उनका यूकेडी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, यहाँ वो मीडिया से रुबरु हुए।
मीडिया से बातचीत करते हुए सुशिल उनियाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस ने सिर्फ भ्रस्टाचार ही किये है, चाहे एन.एच घोटाला हो या ग़ैरसेंड का मुद्दा यहाँ सरकार सिर्फ जनता से खेल रही है और उन हे गुहराह कर रही है ।तो वहीँ आगामी चुनाव की तैयारियों पर सुशील उनियाल ने बताया कि आगामी चुनाव के लिए यूकेडी पूरी तरह से तैयार है, चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस उत्तराखंड की जनता अब हमारा साथ जरुर देगी इसका परिणाम आने वाले चुनाव में साफ देखने को मिल जाएगा।