स्वदेश लौटी भारतीय अंडर-19 टीम, हुआ जोरदार स्वागत

0
794

मुम्बई, न्यूजीलैंड में आयोजित आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई। स्वदेश लौटी भारतीय टीम का मुम्बई हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय टीम ने कप्तान पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में अजेय रहते हुए रिकार्ड चौथी बार विश्व कप का खिताब जीता। भारत ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था।

भारत ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिये गए 217 रनों के लक्ष्य को मनजोत कालरा के बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी 101 रन की बदौलत 38.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मनजोत के अलावा कप्तान पृथ्वी शॉ ने 29, हार्विक देसाई नाबाद 47 और शुभम गिल ने 31 रन बनाए। मनजोत कालरा को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि शुभम गिल मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।