आस्ट्रेलिया को हरा चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बना भारत

0
645

अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर भारत चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। इस मैच में भारत की ओर से मनजोत कालरा (101*) ने शानदार शतक बनाया। मनजोत के अलावा इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का भी रहा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 216 रन पर ही समेट दिया। भारत ने रेकॉर्ड चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया है। मनजोत को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। शुभमन ने इस टूर्नमेंट में कुल 5 पारियां खेलीं, जिनमें उन्होंने एक शतक समेत 3 फिफ्टी बनाईं। पूरे टूर्नमेंट में गिल ने कुल 372 रन बनाए।

cricket

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 217 रनों के लक्ष्य रखा था।ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जोनाथन मेरलो के 76, परम उप्पल के 34,नाथन मैस्विनी के 23 और जैक एडवर्ड्स के 28 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 216 रन बनाए।

भारत की तरफ से ईशान पोरल,शिवा सिंह,अनुकूल रॉय,कमलेश नगरकोटी ने 2-2 और शिवम मावी ने 1 विकेट लिए।